Paytm Payments Bank BC Agent केसे बने:-
अगर आप भी बहुत दिन से परेशान हे गूगल पर सर्च करके की Payments Bank BC Agent केसे बने तो ये आर्टिकल सिर्फ आप के लिए ही हे.अगर आप कोई Mobile Shop या E-मित्र चला रहे हे और एक अच्छे इनकम के लिए किसी बैंक की franchise लेना चाहते हे लेकिन वह franchise आप को महंगी मिल रही होगी तो ज्यादा उदास होने की जरुरत नहीं हे.
RBI ने paytm को payment बैंक opareting के लिए लाइसेंस दे दिया हे Paytm payments bank Technology
पर आधारित एक बैंक हे जो कस्टमर के लिए पूरी तरह से नयी और सुविधा जनक banking अनुभव को सक्षम बनाता हे.
कोन बन सकता हे Paytm Payments Bank BC Agent?:-
कोई भी individual , रिटायर बैंक एमप्लोये , रिटायर टीचर, और other government employees, servicemen,individual owners of kirana / medical और जो बैंको के साथ जुड़े हुये हे वो ) Paytm Payments bank के लिए अप्लाई कर सकते हे.
क्या हे Paytm Payments BC Agent:-
Paytm bank अपने customers के साथ मिलकर के Paytm payments bank BC Agent के नाम से अपनी बैंकिंग सेवाओ का विस्तार कर रहा हे , ये एजेंट कस्टमर के लिए Payment bank का चेहरा होंगे और बैंक के financial products के बारे मे जानकारी देने के लिए होंगे.BC agent नये Saving account खोलेंगे और Cash Deposite / cash Withdrawl की सुविधा भी प्राप्त करवाएंगे.
केसे बन सकते हे Paytm BC Agent?:-
BC Agent बनने का बहुत ही आसन प्रोसेस हे आप को सिर्फ 3 स्टेप फॉलो करना पड़ेगा.1. BC Agent बनने के लिए सबसे पहले Paytm Payments bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना application form भरे.
2. Paytm की तरफ से confirmation के लिए कॉल आएगी की आप इसमे interested हे या सिर्फ मजे लेने के लिए फॉर्म भर दिया था.
3. Confirmation call आ जाने के बाद आपके शॉप या एड्रेस पर paytm के Field Executive आयेंगे जो की आप को paytm bank bc के लिए Onboard karenge.
BC Agents के लिए Earning के क्या क्या मौके हे:-
एक Bc agent को Paytm payments bank मे customers का अकाउंट खुलवाने , नगद जमा करने से लेकर नगद निकलने पर भी paytm बैंक की तरफ से अच्छा commission दिया जायेगा पर कितना commissionकम मिलेगा ये paytm Field Executive आप को बता देगा. इस पर अधिक जानकारी के लिए आप paytm बैंक हेल्प लाइन 0120-33663377 पर कॉल कर के पता कर सकते हे.BC agent बनने के लिए कितना investment करना पड़ेगा?:-
Bc agent बनने के लिए आपको कोई खर्चा नहीं करना पड़ेगा . आप को बस निचे दी गई चीजो की जरुरत पड़ेगी
1. Android smartphone with internet connectivity
2. Biomatrics device (Fingerprint device):-
Customers के लेन-देन को सुविधा जनक बंनाने के लिये आप को कुछ cash 10000-20000 रुपये हमेशा अपने पास रखना होगा बाकी आप customers के पेसे से ही transactions कर सकते हे. लेकिन फिर भी आप को अपने वॉलेट मे कम से कम 10000 तो रखने ही चाहिये जिस से आपके customer को तुरंत service प्रोवाइड करवा सके इस से वह customer और को आपके या शॉपपर लाएंगे.
Paytm BC Agent क्या क्या services ऑफर कर सकते हे? :-
1. As a BC Agent आप अपने customers को यहाँ निचे लिखे services ऑफर कर सकते हे.2. saving bank Account ओपन कर सकते हे .
3. Paytm Cash डिपाजिट और withdrawl सुविधा डे सकते हे.
और भी Financial Services ऑफर कर सकते हे जेसे Finance, Loan, Mutual Fund, और भी ऐसे कईसारे aur bhi aise kai saare 3rd पार्टी प्रोडक्टहे , जेसा की सभी बैंक एजेंट को काम दिया जाता हे वेसे ही आप को भी काम करना होगा.
अगेर आप की भी कोई शॉप हे तो इसके लिए जरुर अप्लाई करे.
No comments:
Post a Comment
Thanks For Your Feedback