Wednesday, 19 May 2021

Sbi cheque book through SMS ( एक sms से मंगवाये चेक बुक )

 

Sbi cheque book through sms पाने के लिए अपनाइये पूरा प्रोसेस:-


sbi cheque book through sms


नमस्कार दोस्तों आज के समय में लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों के लिए Online की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं, क्योंकि Online के माध्यम से  बैंकों के सभी काम घर बैठे आसानी से हो जाती है।

ओर आज के इस POST में SBI cheque book SMS के माध्यम से कैसे apply करे हम जानेंगे।
इस Process को आप अपने MOBILE से भी कर सकते है Laptop की आवश्यकता नहीं होगा।

इसके साथ SBI अपने ग्राहकों को Online SBI का statement download करना, New SBI ATM को active करना,  New SBI ATM card का pin generate करना,  SBI vertical debit card generate करना, New PPF Account open करना, PPF Account का balance और statement देखना जैसे आदि सुविधा SBI अपने ग्राहकों को उपलब्ध करता है, लेकिन इन सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके SBI Account का Net Banking Active होना आवश्यक है। एक बार Net Banking Active होने के बाद आप इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

SBI cheque book through SMS प्रोसेस:-

Step 1: SBI cheque book through sms का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले अपने SBI Account को Register करना होगा।

Step2: अपने SBI Account को Register करने के लिए अपने Registered Mobile Number से एक SMS भेजना होगा। जिसके लिए आपको type करना है.



TYPE "Reg < Your Account Number >" और इसे " 09223488888" पे Sent कर दे।

Step 3: आपका SBI Account Successful Registered होते ही आपके पास एक Confirmation Message आएगा।

इसी के साथ आपका SBI Account SMS के माध्यम से cheque book apply करने के लिए सक्षम  हो गया है।

Step 4: इसके बाद cheque book के लिए apply करने के लिए आपको अपने Registered Mobile Number से एक SMS भेजना है, वह इस प्रकार है -



TYPE "CHQRED" और 09223588888 पे Sent कर देना है।

Step 5: अब अपने Cheque book Request को Confirm करने के लिए आपको एक SMS मिलेगा।

Step 6: अब इस confirmation Massage में आपको एक unique Code मिलेगा जिसे आपको Copy कर लेना है


Step 7: Unique Code copy करने के बाद इसे "09223588888" पे Sent कर दे।




 उदाहरण के लिये -  Type " CHQRED Y 983645" और इसे " 09223588888" पे Sent कर देना है।

Note: इस Process में Message charge apply है 09223588888 पे Massage करने के लिए

इसके अलावा आप SBI Quick Banking Facility   का उपयोग cheque book apply करने के लिए कर सकते हैं।

तो यह रहा SBI cheque book through SMS का process जिसे follow करके आसानी से cheque book प्राप्त कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Thanks For Your Feedback

Distribute By © Licensewale